Connect with us

अलर्ट

आज फिर दो मौतों ने बजा दी ख़तरे की घण्टी, जरा संभल जाईए… अभी गया नहीं कोरोना…

बीते कई दिनों से मिली राहत के बाद आज फिर से एक खबर ने लोगों के लिए चिंता का विषय बढ़ा दिया है। दरअसल राज्य से कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए आज भी इसे लेकर बहुत अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है लेकिन जिस तरह से लोगों की लापरवाही बढ़ रही है उससे राज्य में कोरोना की लहर एक बार फिर से और प्रभावी हो सकती है।

आज उत्तराखंड राज्य में वैसे तो 14 संक्रमित मरीज मिले लेकिन दुखद पहलू यह रहा कि आज दो लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वहीं विभिन्न अस्पतालों से 23 लोगों को डिस्चार्ज किया गया जबकि अब भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 238 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।

वहीं उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर,उत्तरकाशी जनपद ऐसे हैं जहां आज एक भी कोरोना से पीड़ित व्यक्ति नहीं मिला जबकि आज चंपावत में दो,देहरादून में चार, हरिद्वार में दो ,नैनीताल में चार, पौड़ी गढ़वाल में एक, टिहरी गढ़वाल में एक मरीज में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं।

इस तरह राज्य में आज 14 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने के साथ ही यहां आंकड़ा बढ़कर के 343459 हो गया है जबकि आज दो लोगों की मौत के चलते आज इसका भी आंकड़ा बढ़कर के 7393 तक पहुंच गया है, जो चिंता का विषय है जबकि आज गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में एक तथा हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में एक की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है ।।

More in अलर्ट

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]