Connect with us

इलेक्शन 2022

राज्यसभा सांसद तुलसी ने केंद्र सरकार पर लगाया यह बड़ा आरोप…

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी आज हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की, उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने व्यवसाइयों औऱ छोटे दुकानदारों को खत्म करने का फैसला ले लिया है औऱ केंद्र सरकार खाएंगे, खिलाएंगे औऱ लुटायेंगे मॉडल पर काम कर रही है, उन्होंने आरोप लगाया की केंद्र सरकार ने पैसा लेकर व्यवसाइयों औऱ छोटे दुकानदारों को खत्म करने के लिये नियम और क़ानूनों को बदलने का काम किया, केटीएस तुलसी ने केंद्र सरकार से कुछ सवाल किये, की वो कौन नेता है।

केंद्र सरकार के वो कौन उच्च अधिकारी है जिन्होंने अमेज़न से 8546 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है, क्या अमेज़न रिश्वत कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज द्वारा नहीं की जानी चाहिए, इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिर क्यों चुप हैं। क्या यह रिश्वत मोदी सरकार द्वारा नियमों और कानूनों में बदलाव के लिए दी गई थी ताकि बढ़ावा दिया जा सके? एमेंजॉन ने कानूनी शुल्क के नाम पर 8546 करोड़ का भुगतान किया है, जबकि कानून और न्याय मंत्रालय का सालाना बजट 1100 करोड़ रुपये है।

More in इलेक्शन 2022

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]