इलेक्शन 2022
उत्तराखण्ड- पोस्टल बैलेट को लेकर सियासत हुई तेज, कांग्रेस ने उठाए सवाल…
विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होनी है, जिसको लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, सरकारी कर्मचारियों के पोस्टल बैलट को लेकर कांग्रेस द्वारा मतगणना के बाद से ही सवाल उठाए जा रहे हैं, खासतौर पर लालकुआं विधानसभा सीट जहां से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी अपनी विधानसभा सीट पर पोस्टल बैलट को लेकर लगातार निर्वाचन विभाग के फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
आज भी उनके द्वारा पोस्टल बैलट को लेकर ट्वीट किया गया है, ऐसे में हरीश रावत के मुख्य चुनाव अभिकर्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के माध्यम से कांग्रेस ने एडीएम नैनीताल अशोक जोशी को ज्ञापन प्रेषित किया है, इसमें साफ तौर से बातें कही गई है कि चुनाव संपन्न होने के 18 दिन बाद भी लालकुआं विधानसभा के लिए जा रही पोस्टल बैलट की कुल संख्या में सिर्फ 37% निर्वाचन विभाग के कार्यालय में अभी तक पहुँची है, जबकि मतगणना को कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में बचे हुए 63 प्रतिशत पोस्टल बैलट जल्द से जल्द पहुंचने बहुत जरूरी है, कांग्रेस का यह भी कहना है कि चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस के पोस्टल बैलट जिस पर वह मतदान कर चुके हैं, उनके अभी तक निर्वाचन विभाग में ना पहुंचने की शिकायतें भी सामने आ रही है, ऐसे में उन्होंने जल्द से जल्द बचे हुए पोस्टल बैलट को अपने अधीन करने की बात कही गई है।