उत्तराखण्ड
रुद्रपुर- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का प्रांतीय कार्यकारिणी सम्मेलन, पत्रकार हितों के मुददों पर हुई चर्चा…
प्रदेश भर के पत्रकारों के उत्थान और उनकी समस्याओं को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की प्रांतीय कार्यकारिणी का सम्मेलन रुद्रपुर के एक होटल में हुआ। जिसमें यूनियन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शास्त्री एवं प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि पत्रकार किसी भी संगठन का हो, मगर पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सभी को संगठित होने की आवश्यकता है। जिसको लेकर यूनियन द्वारा कई मुददें धामी सरकार में उठा चुकी है।
सम्मेलन का शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष कांग्रेस हिमांशु गाबा, महानगरध्यक्ष सीपी शर्मा, भाजपा नेता, सुरेश कोली सहित प्रांतीय नेताओं द्वारा संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। इस दौरान कार्यकारी प्रदेशध्यक्ष शास्त्री ने कहा कि पत्रकार जहां खुद समस्याओं में रहने के बाद भी दूसरे की समस्याओं को अपनी लेखनी के माध्यम से निस्तारण करने की कोशिश करता है। वह सराहनीय होता है।
मगर शासन प्रशासन को पत्रकारों के हितों के बार में सोचना चाहिए, क्योकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की समस्याओं का समाधान प्रदेश को तरक्की के पंथ पर अग्रसर कर सकता है। ताकि पत्रकार निस्वार्थ भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष मान्यता प्राप्त पत्रकारों के अलावा परिश्रम कर रहे पत्रकारों के मुददों को उठाया गया है। जिसमें मृतक पत्रकार के परिवार को पांच लाख रुपये देने, पेंशन की सुविधा देने, प्रत्येक वर्ष पत्रकार कल्याण कोष में बजट जारी करने, बुजुर्ग पत्रकारों को यातायात सुविधाएं मुहैया कराने, पत्रकार के आश्रित को सरकारी नौकरी में हिस्सा देने सहित कई मुददें शामिल है।
जिसमें से कई मुददों पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हामी भर भी दी है और उम्मीद है कि जल्द ही सरकार उसे धरातल पर उतारेगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, तारा जोशी, प्रदेश सचिव मनोज आर्या, जिलाध्यक्ष उधम सिंह नगर राजीव चावला, जिला संरक्षक राजकुमार फुटेला, नैनीताल जिलामहामंत्री भूपेन्द्र रावत, अनिल चौहान, कंचन वर्मा, शाहिद खान, नाहिद खान, अल्तमश मलिक, चंदन बंगारी, अरविंदर सिंह, विनोद भंडारी, फर्णीद्रनाथ गुप्ता, एसपी अरोरा, हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, हर्ष रावत, दीपक अधिकारी, डॉ एएन तिवारी, शेर अफगान, एम. शोएब खान, सुरेंद्र गुप्ता, एचएन अग्रवाल, राकेश रावत, चंदन कोरंगा, मनीष आर्या, दिनेश तिवारी आदि मौजूद रहे।


