इलेक्शन 2022
अधिकारियों को लताड़ लगाते हाईटेक माईक के साथ खुल गयी महाराज की पोल, जमकर वीडियो हो रही है वायरल।

कहते है कि नेता बदलते मौसम, हालात, वक्त और भीड़ की आवाज़ को भांपने और उसके अनुसार खुद को बदलने की कला में माहिर होते हैं। ऐसा ही नजारा देखने को मिला सतपुली के संयुक्त चिकित्सालय में। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को चुनाव के समय अपनी विधानसभा की याद आ रही है। मंत्री सतपाल महाराज संयुक्त चिकित्सालय सतपुली पहुंचे, जहां उन्होंने निरीक्षण किया तो ड्यूटी में लापरवाही बरतने और उपस्थिति रजिस्टर में गड़बड़ी करने के लिए अस्पताल के चिकित्सकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
लेकिन मंत्री जी ये भूल गए कि कॉलर माइक की वजह से यह फटकार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है और ऐसा कहा जा रहा है कि महाराज की ये डांट फटकार प्रायोजित थी… बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री इस बात से खफा थे कि डॉक्टरों ने एक ही जगह 4 रजिस्टर बना रखे थे। इस दौरान मंत्री जी का कैमरा ऑन था और साथ ही हाईटेक माइक भी रेडी था उस समय वहां कोई भी मीडिया कर्मी मौजूद नहीं था अत: यह सब पहले से ही तय था।
मंत्री जी आजकल इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनकी आवाज 1-1 सोशल मीडिया और तमाम जगहों तक पहुंचे इसलिए वह हाईटेक माइक और प्रॉपर कैमरा साथ लेकर चलते हैं यह बात भी जगजाहिर है कि सतपाल महाराज जी कैमरा प्रेमी तो है हीं।महाराज जी ने 4 साल बाद अपनी विधानसभा क्षेत्र में एक एक्शन लिया और उसमें कमी पाते हुए भी डॉक्टरों को जाने से पहले क्लीन चिट दे दी। अत: मंत्री जी के फुल एक्शन की पोल सोशल मिडिया पर उनके चालू कैमरे और हाईटेक कालर माइक ने खोल ही दी।







