इलेक्शन 2022
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा के पक्ष में मांगे वोट, कही यह बात।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज हल्द्वानी पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया, इसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी लालकुआं विधानसभा में डोर टू डोर जनसंपर्क किया, मनोहर लाल खट्टर ने गोल्ज्यू देवता को प्रणाम कर देवभूमि को नमन करते हुए अपना संबोधन शुरू किया इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दोबारा से भाजपा की सरकार बनने जा रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राज्य का बहुत विकास किया है।
वही मनोहर लाल खट्टर ने अपने संबोधन के दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक बड़े अर्थशास्त्री तो जरूर थे क्योंकि वो एक परिवार के रिमोट कंट्रोल से चलने वाले प्रधानमंत्री थे जिसके चलते वह आंकड़ों की बाजीगरी करते थे, जिससे देश को कोई लाभ नहीं हुआ। वही आज पेश किये गए आम बजट पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि देश के लिए काफी सराहनीय बजट पेश किया गया है।
जिसमें हर तबके के लोगों का ध्यान रखा गया है गरीब किसान से लेकर मजदूरों और छोटे व्यापारियों को इस बजट से बहुत लाभ होगा, देश में 25 हजार किलोमीटर सड़कें बनाई जाएंगी, पर्वतीय राज्य खासतौर से उत्तराखंड और हिमाचल में 80 किलोमीटर रोप वे बनाने की भी बात कही गई है एक लाख करोड़ रुपये जीएसटी के माध्यम से राज्य की सरकारों को विकास के लिए दिया जाएगा जिससे वहां पर कई सारे विकास के कार्य किए जा सकेंगे।