Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- पुलिस क्राइम मीटिंग में पहुंचा यह बैंक प्रबंधन, बताए खाता खोलने के फायदे, पढ़िए पूरी ख़बर

Haldwani news बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंधन ने पुलिसकर्मियों से उनकी शाखा में खाता खोलने पर विभिन्न योजनाओं के फायदे गिनाये हैं। शुक्रवार की सुबह हल्द्वानी कोतवाली स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की थी। बैंक के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार भी अपनी टीम के साथ क्राइम मीटिंग में पहुंचे और प्रोजेक्टर के माध्यम से बैठक में आये जिले भर के पुलिसकर्मियों को खाता खोलने के फायदे गिनाये।

शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सैलरी अकाउंट खुलवाने पर पुलिस कर्मियों को अन्य बैंकों की तुलना में कहीं अधिक फायदे हैं।बताया कि उनकी बैंक द्वारा खाताधारक को 40 लाख का दुर्घटना बीमा कराया जाता है,इसके अलावा होम लोन की तीन किश्तें बैंक द्वारा चुकाए जाने की खास योजना से भी बैंक के खाताधारक लाभान्वित हो सकते हैं।ग्राहकों की सुविधा को सर्वोपरि बताते हुए शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने कहा कि देशभर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 2200 शाखाएँ सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं।उन्होंने बैंक के एटीएम से प्रतिदिन 50,000 की निकासी सुविधा का दावा करते हुए कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र में व्यक्तिगत लोन, एजुकेशन लोन,होम लोन, वाहन ऋण समेत सभी प्रकार के लोन पर वसूली जाने वाली ब्याज दर अन्य बैंकों की तुलना में काफी कम है।

शाखा प्रबंधक सुनील कुमार के अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के नोएडा अंचल कार्यालय से आए सीपीसी हेड एजीएम मोहम्मद शाहज़ीब ने भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट समेत विभाग के अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की और पुलिसकर्मियों को उनकी बैंक में सैलरी अकाउंट खुलवाने के फायदों की जानकारी दी। इस दौरान एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र,एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भवाली प्रमोद कुमार शाह, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी, सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ लालकुआं अभिनय चौधरी, सीओ नैनीताल विभा दीक्षित, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा, दौलत राम वर्मा, रजत कसाना, प्रताप सिंह नेगी, सोनू कुमार सक्सेना, महिपाल सिंह बिष्ट समेत अनेक पुलिस व बैंक कर्मी मौजूद थे।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]