इलेक्शन 2022
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हेमन्त द्विवेदी ने पीएम मोदी की जनसभा को लेकर ली बैठक, कही यह बात।
30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी में होने वाली विशाल जनसभा को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने आज लालकुआं विधानसभा के 25 एकड़ श्रमिक कॉलोनी के पूजा पंडाल में जनसंवाद कार्यक्रम के बूथ संख्या 51, 52, 44 और 45 में प्रतिभाग करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पीएम की जनसभा में पहुंचने निमंत्रण दिया।
हेमंत द्विवेदी ने लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा ऐतिहासिक होगी, जिसमें पीएम मोदी हजारों करोड रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर उत्तराखंड की जनता को विकास की सौगात देंगे, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी की जनसभा को लेकर पूरी जनता बहुत उत्साहित है। ऐसे में जनसभा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचेंगे।
वही इस दौरान बूथ अध्यक्ष दिनेश पांडे, जयप्रकाश सिंह, दुर्गेश शुक्ला, मंडल उपाध्यक्ष अशोक पाठक, पुष्पेश मिश्रा, त्रिलोकी नाथ दूबे, सुनील पांडे, रमेश सिंह, उमेश तिवारी, महिला जिला अध्यक्ष सीमा रावत, महिला मंगल दल की अध्यक्षा कीर्ति दुम्का, मंडल महामंत्री रेखा मंडल, किरन दीपा कपकोटी, विमला देवी, गीता देवी, मीरा देवी, संगीता देवी, आरती देवी लालकुआं के सभासद धन सिंह बिष्ट, संजय सिंह, दशरथ प्रजापति, अभय वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। वही वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमन्त द्विवेदी द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं, जिससे आम लोगों को फायदा हो रहा है, उसके बारे में भी जानकारी दी गई।