इलेक्शन 2022
परिवर्तन यात्रा के सहारे शक्ति प्रदर्शन में जुटे विधायक के दावेदार… जानिए कांग्रेस दिग्गजों के चुनावी समीकरण।
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा आज किच्छा से लालकुआं होते हुए हल्द्वानी विधानसभा में प्रवेश करेगी, जिसको लेकर हल्द्वानी शहर को होर्डिंगों व पोस्टरों से पाट दिया गया है। कुमाऊँ की आर्थिक राजधानी और हॉट सीट कही जाने वाली हल्द्वानी विधानसभा से विधायक की दावेदारी करने वाले दावेदारों द्वारा शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास किया गया है।
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र खटीमा से हुई है, जहां कांग्रेस ने खटीमा कांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवर्तन यात्रा का आगाज किया और अब परिवर्तन यात्रा तराई के विभिन्न विधानसभाओं से होते हुए आज शाम लगभग 5:00 बजे हल्द्वानी विधानसभा में प्रवेश करेगी। ऐसे में कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओ ने इसकी तैयारी पूरी की है, अगर बात की जाए तो हल्द्वानी विधानसभा की तो यहां परिवर्तन यात्रा के साथ ही कांग्रेस से विधायक दावेदार शक्ति प्रदर्शन करने जा रहें हैं।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री एवं चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के सामने शक्ति प्रदर्शन कर दावेदारी को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। हल्द्वानी से विधानसभा चुनाव को लेकर कर रहें दावेदारों में मुख्य रूप से दीपक ब्ल्यूटिया, सुमित ह्रदयेश एवं ललित जोशी हैं।
सबसे पहले अगर बात की जाए सुमित ह्रदयेश की तो कांग्रेस के हल्द्वानी विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। सुमित कांग्रेस की दिग्गज नेता स्वर्गीय इंदिरा ह्रदयेश के बेटे हैं, वर्तमान समय में सुमित उत्तराखंड कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष हैं, सुमित पूर्व में मंडी समिति के सभापति भी रह चुके हैं, सुमित पिछले 8 सालों से सक्रिय राजनीति में कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद कर रहे हैं। युवाओं में अच्छी पकड़ होने के साथी सुमित एक कुशल वक्ता भी हैं, लगातार वह भाजपा की जन विरोधी नीतियों की खिलाफत करने के साथ ही कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वही कोविड-19 के समय सुमित ह्रदयेश ने हर जरूरतमंद की मदद करने से लेकर अस्पतालों में कोविड के मरीजों के लिए हर तरह के इंतजाम कराना हो जिसकी शहर वासियों ने काफी सराहना की, ऐसे में सुमित हल्द्वानी विधानसभा सीट से सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं, क्योंकि इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद उनके सीट पर कांग्रेस ऐसे प्रत्याशी को चुनाव लड़ना चाहती है जो कांग्रेस की पारंपरिक सीट को बचा सके। सुमित लोगो की मदद करने के लिए हमेसा आगे रहतें है, कोविड काल में अपनी ओर से मदद करने के साथ ही हल्द्वानी शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर यह साफ किया गया कि कोविड के समय मदद के लिए कोई भी उनसे सम्पर्क कर सकता है, जिसकी लोगो ने काफी सराहना की थी। इसलिए सुमित को हल्द्वानी विधानसभा सीट से मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है और आज होने वाले परिवर्तन यात्रा में सुमित ह्रदयेश द्वारा शक्ति प्रदर्शन दिखाया जाएगा।
हल्द्वानी विधानसभा सीट दूसरे नंबर पर दावेदार की अगर बात की जाय तो दीपक ब्ल्यूटिया भी मजबूत दावेदार के रूप में पार्टी के सामने अपना पक्ष रख चुके हैं। आज परिवर्तन यात्रा को लेकर दीपक ब्ल्यूटिया ने अपनी तैयारी पूरी की है, प्रदेश नेतृत्व को परिवर्तन यात्रा के माध्यम से अपनी क्षमता का लोहा मनवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाले हैं, दीपक ने यूथ कांग्रेस की राजनीति से लेकर कांग्रेस की मुख्यधारा की राजनीति की है। वर्तमान समय में दीपक उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता के साथ ही कुमाऊं मीडिया हेड की जिम्मेदारी बखूबी अच्छी तरह से देख रहे हैं। शिक्षाविद होने के साथ ही दीपक की समाज में विजनरी नेता के रूप में पहचान है। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के भतीजे होने के साथ दीपक हल्द्वानी में कांग्रेस के एक मजबूत स्तंभ है। दीपक ब्ल्यूटिया को कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसको उनके द्वारा पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाया गया है। कोविडकाल के समय दीपक ब्ल्यूटिया ने हर जरूरतमंद लोगों को राशन देने से लेकर अन्य कई प्रकार से मदद की है। ऐसे में हल्द्वानी विधानसभा सीट से इंदिरा ह्रदयेश के निधन के बाद दीपक ब्ल्यूटिया भी कांग्रेस के मजबूत दावेदार में से एक हैं।
छात्र राजनीति से मुख्य राजनीति तक हमेशा सक्रिय रहने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव ललित जोशी भी हल्द्वानी विधानसभा सीट से अपनी ताल ठोक चुके हैं, पार्टी आलाकमान को यह स्पष्ट संदेश दे चुके हैं की कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व और आलाकमान उनके ऊपर भी विचार करें, ललित जोशी हल्द्वानी छात्रसंघ अध्यक्ष से लेकर कांग्रेस पार्टी की मुख्य धारा से जुड़े हुए एक मजबूत नेता हैं। ललित पूर्व की एनडी तिवारी सरकार में दर्जा राज्यमंत्री भी रह चुके हैं, युवाओं और छात्र संघ की राजनीति में ललित का अच्छा दखल माना जाता है। साथ ही ललित ने शहर से जुड़े तमाम जनहित के मुद्दों को हर समय उठाने का काम किया है, ललित कांग्रेस पार्टी के एक आक्रामक नेता के रूप में जाने जाते हैं और अपनी आक्रामक शैली से उन्होंने हमेशा विरोधियों को पटखनी दी है, ऐसे में ललित जोशी जी आज परिवर्तन यात्रा में अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश नेतृत्व को अपनी ताकत का एहसास करवाने की पूरी कोशिश करेंगे।
आज कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है, क्योंकि हल्द्वानी विधानसभा सीट प्रदेश के सबसे हॉट सीट मानी जाती है। इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद पहली बार कांग्रेस पार्टी का कोई बड़ा कार्यक्रम हल्द्वानी में होने जा रहा है, ऐसे में हल्द्वानी विधानसभा सीट से अपनी-अपनी दावेदारी की ताल ठोक चुके यह तीनों नेता शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश नेतृत्व के सामने कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे, अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस शक्ति प्रदर्शन से विधानसभा का टिकट में कुछ मजबूती मिल पाएगी।