इलेक्शन 2022
कांग्रेस ने उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर किया पोस्टर लॉंच, जानिए हरदा ने क्या कहा…
प्रदेश की भाजपा सरकार ने इन पांच सालों में राज्य के अंदर मुख्यमंत्री बदलने के अलावा और कोई दूसरा काम नहीं किया, ऐसा कहना है उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का आज दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की हुई बैठक के बाद चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने संयुक्त रुप से एक पोस्टर लॉन्च किया है।
‘तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा’ इस पोस्टर का नाम रखा गया है, और उत्तराखंड में भाजपा नहीं आएगी दोबारा इस शब्द के साथ पोस्टर को उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने संयुक्त रुप से अपने राष्ट्रीय दफ्तर से लॉन्च किया है। पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ रावत और वर्तमान के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चेहरे लगाए गए हैं और यह दिखाने की कोशिश कांग्रेस के नेताओं द्वारा की गई है कि उत्तराखंड में भाजपा ने मुख्यमंत्री बदलने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं किया।
जिसको कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में भुनाने की कोशिश कर रही है, वही इस दौरान चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के अंदर डबल इंजन की सरकार की बात की लेकिन उसका सबसे बड़ा फैलियर राज्य के अंदर इन पांच सालों में तीन मुख्यमंत्री बदलना रहा है।