उत्तराखण्ड
खटीमा : हिंदू युवक की हत्या के बाद खटीमा में तनाव, तोड़फोड़, धारा 163 लागू,पुरानी रंजिश के चलते हासिम ,समीर के गुर्गों ने हमले के आरोप…
उधम सिंह नगर, नेपाल से सटे खटीमा नगर पालिका क्षेत्र में दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते आज तनाव हो गया। दोनों गुटों में हुई हिंसक मारपीट में तुषार शर्मा नामक युवक की चाकू के प्रहार के बाद मौत हो गई
तुषार की हत्या की खबर आग की तरह फैली जिसके बाद शहर की दुकानें बंद हो गई हिंदुनिष्ठ संगठनों ने कोतवाली का घेराव किया और आरोपियों को पकड़ने की मांग करते हुए नारेबाजी की।
बताया जाता है तुषार से रंजिश रखने वाले हासिम और समीर के गुर्गों पर ये हमला करने का आरोप है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खटीमा में भारी फोर्स के साथ डेरा डाल दिया है। शहर में तोड़फोड़ आगजनी की घटनाओं के बाद धारा 163 लगा दी गई है।
खटीमा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह नगर है और आज सुबह वो स्वयं भी खटीमा में ही मौजूद थे।
सीएम धामी ने एसएसपी और डीएम से बातचीत कर उन्हें दिशा निर्देश भी दिए है उन्होंने सख्त हिदायत दी कि आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
दूसरी ओर मृतक युवक के परिजनों और उनके साथ आए हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन के अधिकारी बातचीत कर रहे है।





