उत्तराखण्ड
पहाड़ को बचाने के लिए चाहिए मजबूत भू-कानून, युवाओं ने की यह अपील…
देश के हिमालयी राज्यों की तरह अब उत्तराखंड में भी भू-कानून को लागू करने की मांग तेजी से होने लगी है। हिमांचल, अरुणाचल, सिक्किम सहित तमाम ऐसे हिमालय राज्यों में भू-कानून लागू है। जिसमें बाहरी व्यक्ति का भूमि को खरीदना नामुमकिन है।
ऐसे में उत्तराखंड के लोगों ने भी राज्य के अंदर भू-कानून लागू किए जाने को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया से उठे इस आंदोलन को युवाओं की एक मजबूत टीम बनती जा रही है, जो कि इस आंदोलन को आगे लेकर चल रही है, ताकि उत्तराखंड के अंदर भी भू-कानून को लागू किया जा सके।
वही आज बुद्ध पार्क में वंदे मातरम संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र दानू और उनकी टीम के द्वारा भू-कानून लागू किए जाने को लेकर एक धरना दिया गया, जिसमें साफ तौर से कहा गया है कि उत्तराखंड के अंदर आर्टिकल 371 जैसी मजबूत धाराएं लागू किया जाए ताकि यहां के पहाड़ों को बचाया जा सके।
क्योंकि जब यहां का पहाड़ बचेगा तो हमारी संस्कृति और सभ्यता भी बच सकेगी, देवभूमि के पर्वतीय जिलों में तेजी से युवाओं का पलायन हो रहा है, ऐसे में भू-माफिया सरकार के साथ गठजोड़ कर पहाड़ों की जमीनों को खरीदने का काम कर रहे हैं।
इसलिए जल्द उत्तराखंड में एक मजबूत भू-कानून लागू करने के लिए सब को एक मंच पर आने की जरूरत है। वही वंदे मातरम सत्ता के लोगों का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह सरकार के खिलाफ मोर्चा भी खोलने को तैयार हैं। सरकार को भू-कानून लागू करने के लिए विवश किया जाएगा।