Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- पशुओं के चारे पर आने वाले संकट को लेकर एसडीएम ने दिए सख्त निर्देश…

किसानों के साथ ही अब महंगाई ने पशुपालकों की भी कमर तोड़ दी है। उत्तराखंड मे भूसा महंगा हो गया हैं, पशुओं के भूसे पर महंगाई का असर है, जिसके चलते भूसे के दाम दोगुने से ज्यादा हो गए हैं। अन्य सालों की अपेक्षा भूसे के दाम दोगुने हो गए हैं, पिछले तीन-चार सालों में भूसा 500 से ₹600 प्रति क्विंटल बिका था।

लेकिन आज के दिन भूसे की कीमत 1000 से 1100 रूपये प्रति कुंतल हैं। हल्द्वानी मे भूसा सितारगंज से आता है… भूसा स्टोर से पशुपालक अपने डिमांड के हिसाब से भूसा खरीदते हैं, बताया जा रहा है कि इस बार भूसा उत्तराखंड से बाहर जा रहा है, जिससे उत्तराखंड में भूसे की सप्लाई कम हो गई है और भूसा खरीदना महंगा हो गया है। भूसा स्टोर वाले बताते हैं की पिछले सालों में प्रतिदिन 60 से 70 कुंतल भूसा बिक जाता था, लेकिन इस साल भूसे की सेल भी कम हो गई है और रोजाना केवल 30 से 40 क्विंटल भूसा ही बड़ी मुश्किल से बिक पा रहा है।

पशुओं के लिए भूसा खरीदने आए लोग बताते हैं जो भूसा अन्य सालों तक 150 रूपये प्रति किलो के आसपास मिलता था उसकी कीमत आज के दिन ₹200 प्रति किलो से ऊपर हो गई है… यानी भूसे की कीमत 1000 से 1100 प्रति क्विंटल है…. और हल्द्वानी से कुमाऊं के अन्य हिस्सों में भूसा पहुंचाने का खर्चा अलग है, लिहाजा महंगाई के दौर में पशुओं को पालना भी बहुत मुश्किल हो गया है।

वही जिलाधिकारी के निर्देश के बाद प्रशासन ने भूसे को लेकर निगरानी शुरू कर दी है, एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने बताया की पिशुपालको के लिए चारे की दिक्कत न हो जिसके लिए भूसा स्टोरों पर औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है, साथ ही भूसे के अत्यधिक स्टोर करने वालो पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]