उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : बरसात से सुखी नदी पर क्षतिग्रस्त हुए पुल का एसडीएम राहुल शाह ने किया निरीक्षण…
चोरगलिया–सितारगंज राज्य मार्ग (SH) पर स्थित सुखी नदी के पुल का आज एसडीएम हल्द्वानी द्वारा पीडब्ल्यूडी एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पुल के प्लम ब्लॉक्स क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे एप्रोच रोड में स्कौरिंग (Scouring) एवं कैविटेशन (Cavitation) की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जन-सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्ग को तत्काल प्रभाव से वाहन आवागमन हेतु बंद कर दिया गया है।पीडब्ल्यूडी द्वारा कल प्रातः से मरम्मत कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा, जिससे जल्द से जल्द आवागमन पुनः सुचारू किया जा सके।जनहित में अपीलक्षेत्रवासियों एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें एवं प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना से बचा जा सके।



