कुमाऊँ
रुद्रपुर-भूमि पैमाइश करने गये तहसील की टीम से भिड़े भाजपा नेता और पार्षद, बमुश्किल भागकर बचाई जान
रुद्रपुर- ऊधमसिंह नगर जिले केे रुद्रपुर स्थित अटरिया रोड पर भूमि की पैमाइश को पहुंचे तहसील की टीम से भाजपा नेता और पार्षद भिड़ गये। इस दौरान विरोध करने पर लाठी डंडे लेकर उनका दौड़ा दिया। जिसकेे बाद इस मामले में उप राजस्व निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा नेता राधेश शर्मा और वार्ड नंबर छह के पार्षद निमित शर्मा के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार तहसील रुद्रपुर के राजस्व उप निरीक्षक ज्योति ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा था कि महुआडाबरा, जसपुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र ऋषिपाल की अटरिया मंदिर के पास भूमि की शनिवार को पैमाइश होनी थी। इसके लिए किच्छा के चकबंदी अधिकारी अनिल कुमार और अन्य टीम पहुंची और पैमाइश शुरू कर दी।
इस बीच पैमाइश के दौरान भाजपा नेता राधेश शर्मा और वार्ड नंबर छह के पार्षद निमित कुमार शर्मा वहां आ धमके और पैमाइश का विरोध करने लगे। टीम ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह गालीगलौज करने लगे। आरोप है कि वह हाथों में लाठी डंडे लेकर उनसे जाने के लिए कहने लगे। कहा कि वह जमीन नहीं नापने देंगे। इसके बाद वह उनके पीछे लाठी-डंडे लेकर भागने लगे। बमुश्किल उन्होंने वहां से भागकर जान बचाई। इसकी जानकारी उन्होंने उप जिलाधिकारी को भी दी। मामला संज्ञान में आने पर राजस्व उप निरीक्षक की तहरीर के आधार पर पंतनगर थाना पुलिस ने भाजपा नेता राधेश शर्मा और पार्षद निमित शर्मा के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है।