Connect with us

इलेक्शन 2022

रिटायर्ड डीएफओ सनातन ने थामा कांग्रेस का हाथ, टॉप की खबर से कही यह बात

भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी सनातन सोनकर ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है, देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस के भवन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सनातन सोनकर को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पूर्व वन अधिकारी सनातन सोनकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो धरातल पर हर जरूरतमंद लोगों के लिए काम करती है।

सनातन ने टॉप की खबर से खास बातचीत में कहा कि वह राजाजी नेशनल पार्क हरिद्वार में डायरेक्टर के पद पर तैनात रहे, इस दौरान उन्होंने देखा कि वन क्षेत्र के आसपास बड़ी आबादी में लोग रहते हैं, जिन्हें इको टूरिज्म से जोड़ना बहुत जरूरी है, ताकि उनको रोजगार मिल सके, जिस प्रकार कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास भू माफियाओं ने जमीन खरीद कर बड़े-बड़े रिजॉर्ट बना लिए हैं, ऐसी चीजें राजाजी नेशनल पार्क की तरफ ना हो, इसीलिए वहां के स्थानीय लोगों को इको टूरिज्म से जोड़ना बहुत जरूरी है।

सनातन सोनकर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के समय मनरेगा काफी अच्छी योजन रही है, जिसको राज्य मे रोजगार का महत्वपूर्ण संसाधन बनाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को कुटीर उद्योग के माध्यम से जोड़कर उनको आत्मनिर्भर बनाने की ओर भी काम करने की जरूरत है।

जिसको लेकर उनके पास योजना भी है, वहीं विधानसभा चुनाव लड़ने की बात पर सनातन सोनकर ने कहा कि वह ज्वालापुर विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पार्टी आलाकमान को पेश कर चुके हैं और उनको उम्मीद है कि वन अधिकारी के अनुभव और समर्पण की भावना को ध्यान रखकर पार्टी उनको जरूर विधानसभा का टिकट देगी। वह चुनाव जीतकर ज्वालापुर विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में डालने का काम करेंगे।

More in इलेक्शन 2022

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]