आध्यात्मिक
हरिद्वार- श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जेल में मनाया गया राम उत्सव
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पर्व पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हरिद्वार जिला कारागार में भी आज प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का पर्व मनाया गया। जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज आर्या के निर्देशन पर कारागार के अंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाए गए, बंदी कलाकारों द्वारा रामलीला के विभिन्न चरित्रों का अभिनय किया गया।
वही जेल में सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया। पूरे जेल परिसर को दिया व सुंदर बिजली की लाइटों से सजाया गया। जिला अधीक्षक मनोज आर्य ने कहा कि आज अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का पर्व है। ऐसे में जिला कारागार हरिद्वार में भी प्राण प्रतिष्ठा पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिसमें जेल के कर्मचारी और बंदी मौजूद रहे।