उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: विजय दिवस के मौके पर 1971 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि, शहीद परिजनों का किया गया सम्मान
हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क में आज 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सेना के अधिकारियों एवं जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मेयर गजराज बिष्ट, डीएम नैनीताल ललित मोहन रयाल, एसएसपी मंजुनाथ टीसी,एसपी सिटी मनोज कत्याल,नगर आयुक्त परितोष वर्मा,सहित पुलिस, प्रशासन और सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए तथा शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि 1971 की जंग में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत भारतीय सेना के साहस और बलिदान का प्रतीक है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों का आत्मसमर्पण और बांग्लादेश का निर्माण भारतीय सेना की गौरवशाली वीरता का इतिहास है, जो सदैव याद किया जाएगा।





