उत्तराखण्ड
दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करते हुए महिला के साथ करते थे मारपीट, पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार।
बनभूलपुरा थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई करते हुए, मुकदमा दर्ज किया है। नई बस्ती निवासी महिला का कहना है कि उसकी शादी 2018 में किच्छा के रहने वाले मोहम्मद अशरफ के साथ हुआ था।
शादी के समय उसके मायके वालों ने अपनी क्षमता के अनुसार उसके ससुराल वालों को कई सारे उपहार भी दिए थे, लेकिन महिला के ससुराल वाले के उपहार से काफी नाखुश थे, इसके कुछ समय बाद वह दहेज की डिमांड करने लगे और उसके साथ मारपीट भी करने लगे।
10 अगस्त 2020 को महिला व उसके पुत्र के साथ घर से बाहर निकाल दिया गया, जिसके बाद से महिला अपने मायके में रह रही है। अब महिला ने अपने पति मोहम्मद अशरफ अली, सास हुस्ना, ननद शबाना के अलावा ससुर नौसे खाँ और खलिया सास रिहाना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।