Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया प्रतिभाग, योग पर कही यह बात…

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नैनीताल के स्थानीय डीएसए मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया व विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्या, आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योत्सना कुनियाल के साथ गौरव, निधि, दीपक प्रशिक्षकों द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने सभी को 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की दिवस शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी के लिए सौभाग्य का दिन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज पूरा विश्व योगमयी हुआ है तथा पूरे जनपद में योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि स्वस्थ जीवन के लिए सभी को योग करना जरूरी है तभी हम विकास के पथ पर अग्रसर होंगे।इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या ने कहा कि योग शरीर व मस्तिस्क दोनो को स्वस्थ रखता है, वहीं योग भारत की सभ्यता और संस्कृति की पहचान भी है। योग एक शारीरिक, मानस्कि और आध्यात्मिक अभ्यास है । सभी को योग अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए अपने आस आस-पड़ोस के लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा की योग, प्राचीन भारत से उत्पन्न केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि एक समग्र अभ्यास है। इसकी मदद से हम मन और आत्मा को शांति की ओर ले जा सकते हैं। योग आंतरिक शांति और व्यक्तिगत विकास का मार्ग प्रदान करता है। प्राचीन भारत में ऋषि-मुनि भी खुद को फीट रखने के लिए योग का सहारा लेते थे। जनपद के 13 आयुष हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 9वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के ग्राम पंचायतों में भी हर घर आंगन योग कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, प्रभारी जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ प्रदीप सिंह मेहरा, आनंद बिष्ट, दयाकिशन पोखरिया, मोहित लाल साह,अरविंद पडियार, स्कूल की छात्र एवं छात्राएं, जनप्रतिनिधि,अधिकारी/ कर्मचारी के साथ आम जनमानस आदि उपस्थित रहे।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]