उत्तराखण्ड
नैनीताल : कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अपने मत का किया प्रयोग,मतदाताओं से की यह अपील…
जिले में नगर निकायों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज नैनीताल में प्रांतीय खंड स्थित बूथ में नगर पालिका चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा पूरे कुमाऊं के अंदर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी शांतिपूर्वक और निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलर अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं।




