उत्तराखण्ड
नैनीताल- पहले पति-पत्नी में जमकर हुई लड़ाई, फिर थाने पहुंचकर करवाई क्रॉस एफआईआर दर्ज, जानिए पूरा मामला

Nainital news – आपने पति पत्नी के बीच लड़ाई के कई मामले सुने होंगे आज इसी तरह का एक मामला उत्तराखंड के नैनीताल में आया है, जहां पति-पत्नी ने पुलिस थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की बात कही। आपको बता दें एक दंपत्ति की ओर से एक दूसरे पर कई संगीन आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में दोनों की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई है। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से जसपुर निवासी मीनाक्षी चौधरी ने शिकायती पत्र देकर कहा है, कि उसकी नैनीताल निवासी मोहम्मद आसिफ से शादी हुई। जिसके बाद से ससुराल पक्ष की ओर से उसे लगातार परेशान किया गया। इस दौरान उत्पीड़न के साथ ही उसके साथ मारपीट भी की जाने लगी। इससे परेशान होकर उसने घर भी छोड़ा। जिसके बाद पति ने उसे समझा बुझा कर फिर से घर बुला लिया। लेकिन परेशान करने तथा मारपीट करने का सिलसिला थमा नहीं।
जिस पर उसने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जबकि उसके पति पर्दाधारा मल्लीताल निवासी मोहम्मद आसिफ की ओर से भी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया गया है। जिसमें कहा गया है, कि उसकी पत्नी की ओर से लगातार उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। यही कारण है, कि उसका कारोबार भी खत्म हो गया। और वह पिछले लंबे समय से पारिवारिक कलह झेल रहा है। यही नहीं पूर्व में उसकी पत्नी ने नोएडा में तीन मंजिला भवन से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की। महिला के परिजनों की ओर से भी उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं। इन सब बातों से परेशान होकर उसने पुलिस से प्रकरण में जांच के बाद उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एसआई हरीश सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।







