Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : भाई के निधन के अगले दिन संसद पहुंचे सांसद अजय भट्ट,कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा की पेश की मिसाल…

भाई के निधन के अगले ही दिन संसद पहुँचे, क्षेत्र के सांसद — कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा की मिसालदेश सेवा के प्रति समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का ऐसा उदाहरण कम ही देखने को मिलता है। नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद श्री अजय भट्ट जी ने अपने बड़े भाई के दुखद निधन के ठीक अगले दिन संसद की कार्यवाही में उपस्थित होकर न केवल अपने कर्तव्य धर्म का पालन किया, बल्कि यह साबित कर दिया कि राष्ट्रहित उनके लिए सर्वोपरि है।परिवार में ऐसी गहरी व्यक्तिगत क्षति के बीच भी सदन में पहुँचकर उन्होंने देश के विकास और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान पर चर्चा में भाग लिया। उनके इस कदम ने न केवल पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी व्यापक प्रशंसा हासिल की है।जनता और समर्थकों ने कहा कि ऐसे कठिन समय में भी संसद में उपस्थित होना उनके दृढ़ चरित्र, जिम्मेदारी भावना और राष्ट्र सेवा के प्रति त्याग का प्रत्यक्ष प्रमाण है। आज जब कई जनप्रतिनिधि छोटे मुद्दों को लेकर सदन की कार्यवाही से दूरी बनाते हैं, वहीं सांसद श्री अजय भट्ट जी का यह कदम एक आदर्श और प्रेरणादायक मिसाल है।क्षेत्र के लोगों का मानना है कि ऐसे ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील नेता का साथ पाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। समाजसेवियों और वरिष्ठ नागरिकों ने भी कहा कि आज के राजनीतिक वातावरण में इतनी निष्ठा और त्याग दुर्लभ है, और यह उनकी नेतृत्व क्षमता को और भी मजबूत बनाता है।संसद में उनकी उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि व्यक्तिगत दुख बड़े हो सकते हैं, लेकिन राष्ट्रसेवा उससे भी बड़ी है। ऐसे जनसेवक ही देश को आगे ले जाने की असली शक्त‍ि हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]