उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: CRPF कैंपस में मिस इंडिया फिनेस 2025 मीनाक्षी जैन ने साझा की अपनी जीवन यात्रा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का दिया संदेश

हल्द्वानी: काठगोदाम स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) परिसर में सोमवार को एक प्रेरणादायक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिस इंडिया फिनेस 2025 का खिताब जीत चुकीं छत्तीसगढ़ निवासी मीनाक्षी जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने जवानों एवं उनके परिवारजनों के समक्ष अपने संघर्षों और सफलता की कहानी साझा की, जिसने सभी को गहराई से प्रेरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शाम चार बजे सीआरपीएफ के डीआईजी शंकर दत्त पांडे और मीनाक्षी जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में मीनाक्षी जैन ने कहा कि महिलाएं चाहें तो हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपने सपनों को भी पूरा किया जा सकता है, बस ज़रूरत है आत्मविश्वास और संकल्प की। डीआईजी शंकर दत्त पांडे ने कहा कि जवानों और उनके परिजनों के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि वे मानसिक रूप से भी सशक्त बनें। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से मीनाक्षी जैन को आमंत्रित किया गया, ताकि उनका अनुभव अन्य महिलाओं को प्रेरणा दे सके।
कार्यक्रम के अंत में परिसर में वृक्षारोपण किया गया और एक महिला व्यायामशाला का उद्घाटन भी हुआ, जो महिला कर्मियों के स्वास्थ्य और फिटनेस को समर्पित है। इस मौके पर सहायक कमांडेंट संदीप बिष्ट, राकेश कुमार, ऋचा पांडे सहित कई अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।







