उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- जमरानी के खनन पट्टो पर खनन विभाग की छापेमारी, खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप, यह हुई कार्रवाई
हल्द्वानी और भीमताल के बीच स्थित जमरानी नदी में राज्य सरकार द्वारा आवंटित खनन पट्टों पर अपर निदेशक भूतत्व और खनिकर्म राजपाल लेघा द्वारा आज छापेमारी की कार्रवाई की गई, जिससे खनन व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। वही अपर निदेशक भूतत्व और खनिकर्म राजपाल लेघा ने जानकारी देते बताया कि सरकार द्वारा यहां पर खनन व्यवसायियों को पट्टे आवंटित किए गए थे, जिनमें ललित मोहन, गणेश दत्त पांडेय, चेतन सिंह सम्भल आदि लोग है, जिनके खनन पट्टों में गड़बड़ियां होने की शिकायतें मिल रही थी। साथ ही कई लोगों के अभिलेखों में भी काफी कमियां थी, जिस संबंध में उनके द्वारा आज जमरानी नदी में छापेमारी की कार्रवाई की गई है।
जिन खनन पट्टों और अभिलेखों में कमियां पाई गई है, उनके खिलाफ करीब 15 लाख की पेनाल्टी लगाई गई है, साथ ही सबकी निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है, अपर निदेशक भूतत्व और खनिकर्म राजपाल लेघा ने कहा की अन्य नदियों में भी जहां पर खनन के पट्टे आवंटित हैं। वहां पर भी विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी, किसी भी सूरत में सरकार के राजस्व का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।