उत्तराखण्ड
खनन माफियाओं पर खनन विभाग की पैनी नज़र, देखिए आज क्या हुई कार्यवाई…
खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए खनन विभाग अब सख्त हो गया है। खनन उपनिदेशक राजपाल लेघा के एक बार फिर हल्द्वानी आने से खनन माफियाओं के हौसले पस्त होते हुए नजर आ रहे हैं ताजा मामला है कालाढूंगी क्षेत्र का जहां पर ग्राम बंदर जूड़ा में उपनिदेशक खनन राज्यपाल लेघा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लिप्त दो ट्रकों को सीज किया है, उपनिदेशक खनन राज्यपाल लेघा ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील कालाढूंगी में स्वीकृत भंडारण स्थान का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया उक्त भंडारण स्थान गुलजार सिंह निवासी बंदर जूड़ा के नाम पर स्वीकृत है जहां पर बगल में सटी हुई जमीन से अवैध खनन करके दो ट्रक जा रहे थे जिनको मौके से पकड़ा गया साथ ही खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन को भी ट्रकों के साथ धारा 23 सी के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए को सीज कर दिया गया है और बैल पड़ाव चौकी के सुपुर्द कर दिया गया है उपनिदेशक खनन राजपाल ने लेघा का कहना है की लंबे समय से क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी ऐसे में आज बड़ी कार्रवाई की गई है और जहां भी अवैध खनन की शिकायत मिलेगी वहां पर इसी तरह से लगातार कार्रवाई जारी रहेगी किसी भी तरह से अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।।