उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : शहर में भारी बारिश से जन जीवन हुआ प्रभावित,प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर…
हल्द्वानी में शाम के समय से लगातार मूसलधार बारिश हो रही है जिसके चलते आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है नदी नाले भी अपनी रफ्तार से चल रहे हैं ऐसे में बरसात को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है देवखड़ी, कलसिया, रकसिया, आमखड़ी शेर नाला और सूर्या नाला समेत तमाम नदी नालों रपटो पर अपनी नजर बनाए हुए हैं बाढ़ चौकी पर कर्मचारी तैनात है सभी तहसीलों में कंट्रोल रूम में लगातार पल-पल की बरसात की घटना अपडेट की जा रही है एसडीएम परितोष वर्मा सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और तहसीलदार सचिन कुमार लगातार शहर में भ्रमण करके बरसात और आपदा पर अपनी नजर बनाए हुए हैं कल रात आमखाड़ी नाले की दीवार टूटने से 400 के आसपास मकानो में पानी के साथ कीचड़ घुस गया था जिसको नगर निगम की टीम के द्वारा कड़ी मेहनत के बाद निकल गया पीड़ितों को आपदा मद से सहायता राशि भी बांट दी गई है फिलहाल बरसात को लेकर सभी की नजर बनी हुई है लेकिन जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है उससे खतरा अभी भी बना हुआ है।