उत्तराखण्ड
जानिये क्यों नशा बना युवक कि मौत का कारण, काठगोदाम क्षेत्र में शव मिलने से मचा हड़कंप।
काठगोदाम क्षेत्र में बहने वाली नहर में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया, बागेश्वर से अपने रिश्तेदार के यहां हल्द्वानी आए युवक का शव आज सुबह काठगोदाम के नहर में मिला है। स्थानीय लोगों द्वारा मिली सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक मूलतः बागेश्वर का रहने वाला है, जिसका नाम दीपक जोशी है, उम्र 33 वर्ष है। वह निर्मला कान्वेंट के पास अपने एक रिश्तेदार के यहां आया था, हल्द्वानी घूमने आया था, बीती रात को वह खाना खाने के बाद घर से टहलने बोल कर निकला, लेकिन सुबह के समय उसका शव शीशमहल के पास नहर में मिला।
स्थानीय लोगों की सूचना पर काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त की जिसका पता बागेश्वर निवासी दीपक जोशी के रूप में हुई। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना आला अधिकारी के साथ ही मृतक युवक के घर को दे दी है। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में युवक का पैर फिसल गया, इसी वजह से वह नहर में गिर गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई।