इलेक्शन 2022
केजरीवाल को यह समझना होगा कि उत्तराखण्ड की जनता है स्वाभिमानी : अनिल डब्बू
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हल्द्वानी दौरे पर बयानबाजी शुरू हो चुकी है, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अनिल कपूर ‘डब्बू’ ने बयान देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से उत्तराखंड के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात की है, वह पूरी तरीके से कोरी घोषणा है, क्योंकि इनके पास उत्तराखंड को लेकर कोई विज़न नहीं है।
दिल्ली के अंदर सड़कें पूरी तरह से खराब है, बरसात होते ही जल भराव के चलते सरकार की पोल खुल जाती है। वही तमाम सुविधाएं दिल्ली के अंदर बदहाल हैं, कोविड-19 के समय दिल्ली सरकार के मिसमैनेजमेंट से कई लोगों ने अपनी जान गवाई, ऐसे में उत्तराखंड की जनता अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की हकीकत को समझती है।
उत्तराखण्ड की जनता स्वाभिमानी है, जो हमेशा से विकास की सोच रखने वाले पार्टी के साथ जाती है, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने उत्तराखंड राज्य को बनाया और राज्य के अंदर कई बड़े उद्योगों को स्थापित करने का काम किया, आम आदमी पार्टी और उनके नेता केजरीवाल सिर्फ लोक लुभावने वादे कर, उत्तराखंड के युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। जबकि धरातल पर दिल्ली के अंदर बड़े पैमाने में युवा बेरोजगार हो रहे हैं, उनके लिए अरविंद केजरीवाल किसी तरह ठोस रणनीति के तहत कार्य नहीं कर रहे हैं।