इलेक्शन 2022
कालाढूंगी, लालकुआं कांग्रेस टिकट बदलाव के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह, जीतने का किया दावा।
उत्तराखंड कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में कालाढूंगी, लालकुआं, रामनगर सीटों पर हुए जमकर बवाल के बाद सभी प्रत्याशियों को बदल दिए हैं, लालकुआं सीट पर अब कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत चुनाव लड़ने जा रहे हैं, तो वही कालाढूंगी सीट पर कांग्रेस ने आखिरकार लंबे समय से कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी कर रहे प्रदेश महासचिव महेश शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन को टिकट दिया है।
टिकट की घोषणा होते ही महेश शर्मा के आवास पर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ गया कार्यकर्ताओं ने महेश शर्मा के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और पार्टी आलाकमान का धन्यवाद अदा किया, इस मौके पर कालाढूंगी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी महेश शर्मा ने कहा सबसे पहले प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनके ऊपर जो भरोसा दिखाया है, उस पर वह खरा उतरेंगे और कालाढूंगी सीट जीतकर कांग्रेस की झोली में डालने का काम करेंगे, उन्होंने कहा कि जिस तरीके से देर रात कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके आवास में उमड़ा है, उन सब चीजों को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने फैसला बदलते हुए उनको प्रत्याशी घोषित किया है और अब पूरी मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और कालाढूंगी सीट लंबे समय से जो कांग्रेस के पास नहीं आ पाई थी उसको जितने का काम करेंगे।