इलेक्शन 2022
कालाढूंगी- महेश के टिकट पर भोला का मंडराने लगा ग्रहण, किसे मिलेगा महादेव का आशीर्वाद ?
Kaladhungi news कालाढूंगी विधानसभा सीट से कांग्रेस में टिकट को लेकर देहरादून से लेकर दिल्ली तक सभी प्रत्याशी जोर आजमाइश कर रहे हैं, कालाढूंगी विधानसभा सीट से दो बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके महेश शर्मा मजबूत दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन ठीक समय पहले पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला भट्ट ने टिकट पर कुंडली मारकर बैठ गए हैं। वह महेश शर्मा को टिकट दिए जाने का पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं, वही भोला भट्ट को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं कालाढूंगी से दो बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके प्रकाश जोशी का समर्थन मिल रहा है।
साथ ही कालाढूंगी विधानसभा सीट से कई अन्य दावेदार भी पूर्व ब्लाक प्रमुख गोला भट्ट को भी अपना समर्थन दे रहे हैं, ऐसे में दो बार निर्दलीय चुनाव लड़कर 15,000 से अधिक वोट ला चुके महेश शर्मा जो की कालाढूंगी सीट पर खुद को सबसे मजबूत मान रहे थे, लेकिन पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला भट्ट की मजबूत दावेदारी आलाकमान से करने के बाद महेश शर्मा के टिकट पर ग्रहण लग सकता है, स्क्रीनिंग कमेटी के पास भी महेश शर्मा ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की लेकिन पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी के भोला भट्ट की पैरवी करने से उनका टिकट मुश्किल में पड़ सकती है। फिलहाल 9 जनवरी को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की अल्मोड़ा में प्रस्तावित रैली के बाद ही उत्तराखण्ड के विधानसभा टिकटों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।