Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: खाद्य सुरक्षा को लेकर चला संयुक्त अभियान, कई प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई

Ad

हल्द्वानी: हल्द्वानी शहर में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशासन, नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने एक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया। यह कार्रवाई मुख्य रूप से हल्द्वानी बस स्टेशन क्षेत्र के आसपास स्थित रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों और किराना स्टोर्स पर केंद्रित रही।

अधिकारियों ने खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, स्वच्छता, साफ-सफाई, लाइसेंस और पंजीकरण की जांच की। इस दौरान कई दुकानों पर अनियमितताएं पाई गईं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने Food Safety and Standards Act, 2006 के तहत कार्रवाई करते हुए एक प्रतिष्ठान में एक्सपायरी वस्तुएं मिलने पर और एक अन्य स्थान पर गंदगी पाए जाने पर कार्रवाई की। इसके अलावा दो रेस्टोरेंट बिना लाइसेंस के संचालन करते पाए गए, जिनके खिलाफ सुधार नोटिस (इम्प्रूवमेंट नोटिस) जारी किए गए और सभी मामलों को न्यायालय को प्रेषित किया गया।

वहीं नगर निगम द्वारा अभियान के तहत कुल 8 चालान काटे गए, जिससे ₹9100 की धनराशि वसूल की गई। संयुक्त कार्रवाई के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह, तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पाण्डे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा एवं नगर निगम के एसएनए गणेश भट्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]