उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: ‘उत्तराखंडियत’ पुस्तक का भव्य विमोचन, हरीश रावत ने साझा की पहाड़ की आत्मा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा रचित पुस्तक ‘उत्तराखंडियत’ का आज हल्द्वानी में भव्य विमोचन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री और अपूर्व जोशी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन महरा, विधायक सुमित हृदयेश सहित अनेक विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुस्तक ‘उत्तराखंडियत’ हरीश रावत के राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक अनुभवों का संकलन है, जिसमें उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल की पहाड़ी योजनाओं, लोक कला, जल स्रोतों (गाढ़-गधेरे, नौले-धारे), कास्ट कला और पहाड़ी उत्पादों के महत्व को रेखांकित किया है। हरीश रावत ने कहा, “मेरा जीवन उत्तराखंडियत को समर्पित रहा है। इस पुस्तक में मैंने पहाड़ की आत्मा, उसकी संस्कृति और संघर्षों को शब्दों में पिरोने का प्रयास किया है।”
कार्यक्रम में वक्ताओं ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया और हरीश रावत के इस प्रयास की सराहना की। पुस्तक विमोचन के साथ ही उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर और राजनीतिक इतिहास पर एक महत्वपूर्ण संवाद की शुरुआत हुई है।







