उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नहर कवरिंग का किया अचौक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए यह निर्देश…
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने रविवार देर शाम चंबल पुल से लालडाँठ, चौफूला तक सड़कों में हुए गड्ढे और नहर कवरिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान इस क्षेत्र में नगर निगम की लाइटें न जलने पर नगर निगम के अधिकारियों को शीघ्र व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट पूर्व में सड़क दुर्घटनाओं में हादसे का शिकार हुए लोगों के घर भी गए और उन्होंने चंबल पुल से लेकर लालढांठ चौफूला तक स्थलीय औचक निरीक्षण किया और सड़कों में हुए गड्ढों को देख तत्काल अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अजय भट्ट ने कहा कि विभागीय अधिकारियो को तत्काल बजट जारी करते हुए उन्होंने सड़कों में गड्ढों में डामरीकरण के साथ-साथ नहर कवरिंग वाले क्षेत्र में नगर निगम की स्ट्रीट लाइट जलाने के निदेश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय से कहा कि पथ प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को अंधेरे में सड़कों में दुर्घटनाग्रस्त ना होना पड़े। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने आश्वस्त किया कि सोमवार शाम तक पथ प्रकाशक शुरू कर दिए जाएंगे।
इसके अलावा स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या बताए जाने पर अजय भट्ट ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क को लेकर अजय भट्ट ने कहा कि सोमवार को ही लोक निर्माण विभाग द्वारा तीन करोड़ का बजट जारी कर सड़क पर डामरीकरण की व्यवस्था की जाएगी। अजय भट्ट देर रात तक कार्यकर्ताओं के साथ इलाके के दौरे में थे। इस दौरान भाजपा नेता शंकर कोरंगा, मोहित कांडपाल सहित कई लोग मौजूद रहे।