इलेक्शन 2022
हल्द्वानी- दमुवाढूंगा का मालिकाना हक ने पकड़ा जोर, कहा घोषणा से पहले गजट का नोटिफिकेशन दिखाए भाजपा…

हल्द्वानी- दमुवाढुंगा क्षेत्र के निवासियों को मालिकाना हक दिए जाने की मांग को लेकर अब यहां के स्थाई निवासी सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं… कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गोविन्द बिष्ट और प्रदेश सचिव विजय चंद्र के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि अगले 15 दिन के अंदर सरकार मालिकाना हक देने के लिहाज से कोई ठोस निर्णय नहीं उठाती तो सरकार आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहें।
अधिवक्ता गोविन्द बिष्ट एवं विजय चन्द्र के मुताबिक साल 2014 में कांग्रेस सरकार ने दमुवाढुंगा क्षेत्र को नगर निगम हल्द्वानी में भी शामिल कर दिया बावजूद इसके यहां निवास कर रहे लोगों को अभी तक भी मालिकाना हक नहीं मिल सका है, ग्रामीणों के मुताबिक यदि 15 दिन के भीतर दमवाढूंगा क्षेत्र में आने वाले तीन वार्ड के लोगों को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो सरकार जन आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहे और यदि सरकार का कोई मंत्री और पदाधिकारी क्षेत्र में घोषणा के लिए आएगा तो घोषणा से पहले गजट नोटिफिकेशन भी अपने साथ लाये, शासानादेश नहीं होने पर क्षेत्रवासी सरकार का घोर विरोध करेगी।







