Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : छात्र नेता दीपक मेवाड़ी ने इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर पीडब्ल्यूडी ऑफिस में की तालाबंदी…

Ad

पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष दीपक सिंह मेवाड़ी के नेतृत्व में विकासखंड औखलकांडा की जर्जर सड़कों में डामरीकरण करवाने की माँग को लेकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय मुख्य अभियंता आफिस में प्रातः 11 बजें से 05 बजें तक तालाबंदी की गई तालाबंदी के दौरान सभी अधिकारी अन्दर क़ैद हो गए। और दीपक मेवाड़ी का कहना है। अगर विभाग के अधिकारी पर्वतीय क्षेत्र की सड़कों के कार्यों में लापरवाही करेगे बक्से नहीं जाएँगे संबंधित विभाग में 5 बजें तक तालाबंदी के बाद मुख्य अभियंता आते है। और दीपक सिंह मेवाड़ी को 5 दिन के भीतर शासन को ई॰डी॰पी॰आर॰ देने की लिखित सूचना देते है। उसके बाद तब दीपक सिंह मेवाड़ी ने ताला खोला इस प्रकरण में दीपक मेवाड़ी के साथ नरेन्द्र बरगली, मनोज मेवाड़ी, कमल मेवाड़ी नितेश मेवाड़ी, कमल कफलटिया , तननु रावत , रोहित रावत मदन गौनिया आदि लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]