उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- एसएसपी पंकज भट्ट ने समझा पुलिस कर्मियों का दर्द, ट्रांजिट कैम्प का करवाया निर्माण, सीएम पुष्कर धामी ने किया शुभारंभ
Haldwani news रानीबाग पुल का शुभारंभ करने से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के प्रयासों से पुलिस के सिपाहियों और दरोगाओं के रुकने के लिए बनाए गए ट्रांजियंट कैम्प का शुभारंभ किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने नव निर्मित भवन का निरीक्षण भी किया और एसएसपी द्वारा सिपाहियों और दरोगाओं के लिये बनाये गए वेटिंग हॉल की तारीफ भी की,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है जहां पर पुलिस के जवान और दरोगा अक्सर सरकारी कार्य के लिए आते हैं, ऐसे में उनके पास रहने की व्यवस्था नहीं हो पाती है, ऐसे में यह ट्रांजिट कैम्प उनके लिए फायदेमंद साबित होगा, एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि इस ट्रांजिट कैंप को सीएसआर फंड के जरिए बनाया गया है, क्योंकि अक्सर यह बात सामने आती थी की बाहर जिले या नैनीताल जिले के पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले पुलिस के सिपाहियों और दरोगाओं के रुकने के लिये दिक्कतें होती थी, ऐसे में इसका निर्माण किया गया है, जिसमे 10 कमरे बनाये गए है, जो फूल फर्निश्ड हैं, ट्रांजिट कैम्प के शुभारंभ में जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र, सीओ भूपेंदर धोनी, एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक समेत पुलिस के कई कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।