इलेक्शन 2022
हल्द्वानी- सपा प्रत्याशी शोएब ने किया जन सम्पर्क, लगाए सरकार पर यह आरोप।
हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहें हैं, ऐसे में आज उनके द्वारा जवाहर नगर क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया। जहां कई महिलाओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है। जिनको समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कराई इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद ने कहा कि उत्तराखंड में 21 वर्षों से जनता ने भाजपा और कांग्रेस को जीता कर दोनों ही पार्टियों की सरकार बनवाई लेकिन दोनों ही पार्टियों की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी।
आज भी युवा बेरोजगार है अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था ना मिलने से मरीज अपनी जान गवा रहे हैं, तो वही बेहतर शिक्षा ना होने से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा भी ठीक नहीं चल रही, उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और समाजवादी पार्टी के इस विधानसभा चुनाव में अहम निर्णायक भूमिका होगी, बिना समाजवादी पार्टी को साथ लिए बिना किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बन सकती।
सपा की सरकार यदि उत्तराखंड में बनती है तो स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी और महंगाई पर खास ध्यान दिया जाएगा, हर हाथ को रोजगार मिलेगा, अस्पतालों में दवाइयां और डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। तो वहीं स्कूलों में अच्छी शिक्षा भी बच्चों को मिलेगी। साथ ही मंहगाई पर भी नियंत्रण लगाया जाएगा, जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डिंपल पांडे, गुड्डू खान, अभिषेक मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।