Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष रश्मि पंत के नेतृत्व में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एमबीपीजी कालेज, महिला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रेड क्रॉस सोसायटी नैनीताल एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से छात्राओं के लिए एक कार्यशाला ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर गौरव जोशी उपाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसायटी उत्तराखंड एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर श्वेता भंडारी, कुमारी बिनु गुलायनी, डॉक्टर मनीष पाल मनोचिकित्सक उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में प्राचार्य एमबीपीजी कालेज द्वारा समस्त एनसीसी एनएसएस और रोवर्स रेंजर्स के बच्चों का स्वागत किया गया।

साथ ही समस्त अतिथियों का भी स्वागत किया गया, उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य वर्तमान समय में एक ऐसा मुद्दा है, जिसे हम सबको साथ लेकर चलना होगा और मनोविज्ञान की विद्यार्थियों को इस पर आगे बढ़कर काम करना होगा। महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित ने बहुत ही सरलता से बच्चों को आजकल के वक्त में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जो समस्याएं आ रही हैं, उनके विषय में प्रकाश डाला। चेयरमैन नवनीत सिंह राणा ने रेड क्रॉस सोसाइटी के बारे में बच्चों को ज्ञान प्रदान किया मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर गौरव जोशी जी ने मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों को भी सभी को बताया और सभी छात्र-छात्राओं से इसकी सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया।

मनोविज्ञान विभाग महिला कालेज की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर रश्मि पंत द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आज हमको जागरूक होने की बहुत आवश्यकता है क्योंकि हमारा युवा वर्ग बहुत कर्म से भटक रहा है और उसके साथ ही करीब 20% अवसाद की कारण पूरे भारतवर्ष में बढ़ चुके हैं, डॉक्टर रेखा जोशी द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया और जिला प्राधिकरण से जिला जज बिनु ने विद्यार्थियों को आंतरिक प्रतिवाद समिति के बारे में बताया और इस पर भी आगे बढ़कर कार्य करने के लिए कहा क्योंकि समस्त महाविद्यालय में इस समय इस समिति का गठन किया जाना बहुत आवश्यक हो गया है।

इस कार्यक्रम में ट्रेनर के रूप में मिस स्निग्धा मिश्रा लाइव सर्फर्स वेलनेस फाउंडेशन लखनऊ से आई थी, जिन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित एक ट्रेनिंग प्रोग्राम कराया, जिसका नाम था यूथ फॉर यूथ इसमें बताया कि किस तरह से इस तरह की समस्याएं जब हमें अपने साथियों में दिखाई देती हैं तो उसके लिए हमें क्या करना चाहिए ? उनका मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के टिप्स भी उन्होंने बताएं और लगातार इस पर कार्य करने के लिए आपस में जुड़े रहने की एक बहुत अच्छी पहल की उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बहुत करीब से वार्ता की और विद्यार्थियों द्वारा भी कई मानसिक समस्याओं से संबंधित सवाल उनसे किए गए और कुछ अपनी समस्याओं का समाधान भी किया गया।

अंत में मनोविज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर किरण कर्नाटक द्वारा सभी अतिथियों का और सभी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया इस कार्यक्रम में डॉक्टर रेनू जलाल, डॉक्टर मीना त्रिपाठी, डॉक्टर कमल तिवारी, ललित पांडे, डॉक्टर कमला पंत, डॉक्टर अमित सचदेवा, डॉक्टर ढाकोला, डॉक्टर विनय जोशी उपस्थित रहे।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]