उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : नगर निगम और प्रशासन द्वारा सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत कार्य कराया गया शुरू…
पटेल चौक पर सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, अतिक्रमणकारियों को चेतावनीहल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम पटेल चौक पहुंची। इस दौरान नाली और यूटिलिटी डक्ट निर्माण का कार्य शुरू किया गया। नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम मौके पर टीम के साथ मौजूद रहे।पटेल चौक से बरेली रोड तक नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। प्रशासन ने सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि सार्वजनिक भूमि पर कब्जा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।





