इलेक्शन 2022
हल्द्वानी- महिलाओं को लेकर आप ने किया मातृशक्ति संवाद कार्यक्रम, आतिशी व समित टिक्कू ने कही यह बात।
Haldwani news – आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड में चुनाव के लिए जोर शोर की तैयारियों में जुटी हुई है। दिल्ली से विधायक आतिशी आज़ हल्द्वानी पहुंची जहां उन्होंने मातृशक्ति संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया, आतिशी ने आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की महिलाओं से जुड़ने का आह्वान किया, आतिशी ने कहा की उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी अपने हर वादे पर खरा उतरेगी, उन्होंने आरोप लगाया की पिछले 21 सालों में उत्तराखण्ड राज्य कर्ज तले दब गया है और भ्रष्टाचार से उत्तराखण्ड की जड़े खोखली हो गयी है, आतिशी के मुताबिक उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी रोजगार, बिजली, स्वास्थ जैसी मूलभत सुविधाओं के नाम पर चुनाव लड़ेगी।
साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता व हल्द्वानी विधानसभा संयोजक समित टिक्कू ने बताया कि इस बार उत्तराखण्ड की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के दिशानिर्देश पर उत्तराखण्ड में कार्य किया जा रहा है जिसकी लोग बेहद सराहना कर रहे हैं।