उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने संभागीय परिवहन प्राधिकरण को दिए यह निर्देश, इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा…
संभागीय परिवहन प्राधिकरण हल्द्वानी संभाग की बैठक हेतु सचिव / संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। उक्त पर निर्णय लिया गया है कि संभागीय परिवहन प्राधिकरण हल्द्वानी संभाग की बैठक दिनांक 05.11.2024 की सायं 4:00 बजे सर्किट हाउस, गौलापार हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी,जिसको लेकर कमिश्नर दीपक रावत ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के निर्देश दिए है,बैठक में मुख्यतः निम्न प्रकरणों पर विचार किया जाएगाः- 1. हल्द्वानी नगर क्षेत्र में निम्न 06 मार्गों पर + एवं संचालन पर विचार किया जायेगा- प्रारूप में सिटी बस सेवा केक० सं०1मार्ग का नामदूरी (कि०मी०)रानीबाग-काठगोदाम, रेलवे स्टेशन-डिग्री कालेज तिकोनिया रोडवेज बस स्टैण्ड- स्टेडियम रोड़ मुखानी- कुसुमखेड़ा- ब्लॉक- कठघरिया-फतेहपुर-लामाचौड़ भाकड़ा कठघरिया चौराहा चौफुला-चम्बल पुल-पनचक्की-हाइडिल गेट- काठगोदाम-रानीबाग45.60233.603बस स्टेशन-मंगल पड़ाव-गाँधी स्कुल-तीनपानी-ओपन यूनिवर्सिटी-टी०पी०नगर-देवलचौड़-पंचायतघर-पाल कालेज आर०टी०ओ०- कुसुमखेड़ा-लालडांठ-पनचक्की-मुखानी-कालाढूंगी चौराहा- बस स्टैण्ड।33.604बस स्टेशन-काठगोदाम रेलवे स्टेशन-नरीमन चौराहा-सर्किट हाउस-स्टेडियम-तीनपानी-गोरापड़ाव गन्ना सेन्टर ट्रांसपोर्ट नगर- सुशीला तिवारी अस्पताल-धान मिल-पीलीकोठी-मुखानी-कालाढूंगी चौराहा-बस स्टैण्ड।बस स्टेशन-सिंधी चौराहा-रामपुर रोड़-देवलचौड़-बिड़ला स्कुल-गैस गोदाम रोड़-सेन्ट्रल अस्पताल-मुखानी-कालाढूंगी चौराहा-बस स्टैण्ड।12.205बस स्टेशन से दुर्गासिटी सेंटर-नवाबी रोड़-मुखानी-कुसुमखेड़ा-कमलुवागॉजा-लामाचौड़-भागड़ा।18.806बस स्टेशन स्टेडियम रोड-मुखानी-कुसुमखेड़ा-ऊंचापुल-चौफला-कठघरिया चौराहा-कमलुवागांजा-गुरुकुल स्कूल ब्लॉक-मुखानी-कालाढूंगी चौराहा-बस स्टैण्ड।21.60सिटी बस सेवा से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु निम्नवत् हैं-• सिटी बस सेवा के रूप में 20 से 25 सीट की नई बसें ही अनुमन्य की जाएगीं। • सिटी बस को विशिष्ट पहचान प्रदान करने हेतु संचालित बसें हल्के नीले रंग की प्रस्तावित होगीं तथा वाहन में मार्ग संख्या एवं मार्ग का विवरण प्रदर्शित करने वाला इलेक्ट्रानिक बोर्ड वाहन के आगे व पीछे शीशे के ऊपर लगा होगा।• परिचालक द्वारा वाहन में यात्रियों द्वारा विधिक किराये के भुगतान पर ई-टिकट अनिवार्य रूप से दिया जाएगा।• सिटी बस में महिलाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में कतिपय विशेष प्रबन्ध किये जायेगें। इस हेतु प्राविधान किया जाएगा कि वाहन के अंदर प्रकाश की पूर्ण व्यवस्था होगी।• वाहन के चालक एवं परिचालक को पुलिस सत्यापन के पश्चात ही सेवा में नियोजित किया जाएगा।• वाहन में जी०पी०एस० एवं पेनिक बटन लगा होना अनिवार्य होगा।• वाहन के अंदर कियाशील अवस्था में सी०सी०टी०वी० कैमरा लगा होना अनिवार्य होगा और सी०सी०टी०वी० की एक माह की रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी।• वाहन के चालक / परिचालक अनिवार्य रूप से निर्धारित वर्दी में होगें।• सिटी बस सेवा संचालन का मुख्य उद्देश्य आमजन को त्वरित एवं सुगम्य यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराना है। इस हेतु मार्गों का निर्धारण इस प्रकार से किया गया है कि हल्द्वानी नगर एवं संलग्न क्षेत्रों के दूरस्थ क्षेत्र भी एक दूसरे से कनेक्ट रहें एवं आम जनता को प्रत्येक स्थान तक सिटी बस सेवा का लाभ मिल सके।2. उत्तराखण्ड शासन, परिवहन अनुभाग-1 की अधिसूचना संख्या 35/IX- 1/2024-49(2016) / 2018 दिनांक 15.03.2024 का प्राधिकरण द्वारा अवलोकन एवं उक्त अधिसूचना द्वारा पूर्व में अधिसूचित अनुमोदित योजनाओं को उपान्तरित किये जाने के फलस्वरूप विभिन्न मार्ग या मार्ग भाग पर विभिन्न परिवहन सेवा प्रदाता संस्थाओं / निजी संचालकों को सेवायें (वापसी फेरे) प्रदान किये जाने पर विचार किया जायेगा।3. संभागीय परिवहन प्राधिकरण हल्द्वानी संभाग द्वारा जारी ठेका वाहन परमिट से आच्छादित वाहनों के चालक हेतु ट्रांसपोर्ट बैज प्रदान किये जाने पर विचार।4. रामनगर से कार्बेट टाइगर रिजर्व के समस्त गेट, जोन एवं पर्यटन केन्द्रों हेतु मार्ग परमिट सम्बन्धी प्रकरण पर विचार किया जायेगा।5. नवनिर्मित मार्गों पर वाहन संचालन की अनुमति प्रदान किये जाने पर विचार किया जायेगा।6. प्राधिकरण की बैठक में ‘गुड्स फारवर्डिंग एजेन्सी’ के रूप में पंजीयन / नवीनीकरण हेतु स्थानीय निकायों जैसे नगर निगम / नगर पालिका / यातायात पुलिस से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने पर विचार किया जायेगा जिससे शहर एवं रिहायशी क्षेत्रों के भीतर अनधिकृत रूप से वाहनों को खड़े किये जाने पर रोक लग सके एवं आम जनमानस को कठिनाई का सामना ना करना पड़े।