Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: खुशबू कपिल ने मुंबई में बढ़ाया उत्तराखंड का मान, बनीं “आचार्य एस्ट्रोलॉजर”

Ad

हल्द्वानी: उत्तराखंड की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है। हल्द्वानी की बेटी खुशबू कपिल ने मुंबई के प्रतिष्ठित रामदा प्लाजा में आयोजित सम्मान समारोह में “आचार्य एस्ट्रोलॉजर” की उपाधि प्राप्त कर शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया।

खुशबू कपिल ज्योतिष शास्त्र के क्षेत्र में एक उभरता हुआ नाम हैं। उन्होंने अब तक 2000 से अधिक लोगों को उनके करियर, नौकरी, भविष्य और निजी जीवन की उलझनों से उबारा है। उन्हें समुद्र शास्त्र, अंक शास्त्र, लाल किताब, और कुंडली विश्लेषण में गहरी निपुणता हासिल है।

यह सम्मान उन्हें प्रसिद्ध फ्यूचर यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान किया गया, जहां उन्होंने डॉ. महेश महांकर गुरुजन, राकेश रावल, और विजयलक्ष्मी जैसे दिग्गजों के मार्गदर्शन में ज्योतिषीय डिप्लोमा की पढ़ाई पूर्ण की। इस दौरान उन्होंने न केवल शास्त्रीय ज्ञान अर्जित किया, बल्कि इसे व्यावहारिक जीवन में उतारते हुए लोगों की समस्याओं का सफल समाधान भी किया।

खुशबू कहती हैं, “ज्योतिष एक विज्ञान है, और अगर सही तरीके से इसका उपयोग किया जाए तो यह किसी की भी ज़िंदगी बदल सकता है। मेरा मकसद है… लोगों को आत्मविश्वास और दिशा देना।” उनकी इस उपलब्धि पर हल्द्वानी के लोगों में गर्व की लहर है। खुशबू आज युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं कि समर्पण और ज्ञान से कोई भी ऊँचाइयों को छू सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]