Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : काठगोदाम पुलिस ने शातिर बुलेट चोर को किया गिरफ्तार…

Ad

काठगोदाम पुलिस ने शातिर मोटरसाइकिल बुलेट चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल।* *एफ.आई.आर.न* . 38/2025धारा 303(2) BNS *दि0 घ0* 29.03.2025 समय 01.30 पहर प्रथम *दि०सू०* 11.04.2025 समय 23.27 *घटनास्थल* कल्सिया पुल के पास युवराज कम्युनिकेशन के पास काठगोदाम नैनीताल *वादी* वासिफ खान पुत्र नाजिम रजा खान नि0 कल्सिया पुल मिर्जा कम्पाउन्ड काठगोदाम नैनीताल *प्रतिवादी* अज्ञात *प्रकाश में आये अभियुक्त गण का विवरण* निशुतोष सिंह भण्डारी पुत्र मनोज सिंह भण्डारी नि0 इन्द्रानगर 2 बिन्दुखत्ता लालकुआ जिला नैनीताल *बरामगदी* विवरण बुलट संख्या UK06 BC 9938 *घटना का संक्षिप्त विवरण* महोदय, शिकायतकर्ता वासिफ खान पुत्र नाजिम रजा खान नि0 कल्सिया पुल मिर्जा कम्पाउन्ड काठगोदाम नैनीताल द्वारा एक प्रा0पत्र थाना हाजा पर दिया गया शिकायतकर्ता वासिफ खान द्वारा बताया गया कि दिनांक 28.03.2025 की शाम करीब 10.00 बजे में मैने अपनी बुलट न0 UK06 BC- 9938 रंग काला स्टैण्डर को कल्सिया पुल के पास अपनी दुकान युवराज कम्युनिकेशन के पास काठगोदाम खड़ी करके अपने घर चला गया था जब घऱ से वापस आया तो मो0सा0 वहां खड़ी नही थी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी के सम्बन्ध में दाखिल की गयी है। उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर FIR N0 38/2025 धारा 303(2) /317(2)BNS पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना उ0नि0 दिलीप कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है । उ0नि0 द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को दिनांक 12/04/2025 को समय 08.55 बजे चोरगलिया वाईपास रोड से मय बुलट केगिरफ्तार किया गया ।पुलिस टीम 1-थानाध्यक्ष श्री दीपक सिह बिष्ट थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल ।2-उ0नि0 दिलीप कुमार चौकी मल्ला थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल ।3-कानि0 508 भानू प्रताप काठगोदाम जनपद नैनीताल ।4- कानि0 64 नापु0 गोपाल कोहली थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]