इलेक्शन 2022
हल्द्वानी- इन्दिरा विकास संकल्प यात्रा ने आज शहर के इन इलाकों में किया जन सम्पर्क, सुमित ने कही यह बात।
आयरन लेडी स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप युवा नेता सुमित हृदयेश जी के नेतृत्व में चल रही इंदिरा विकास संकल्प यात्रा अभी तक हल्द्वानी विधानसभा के 40 वार्डो में से 29 वार्डो में सफल समापन हो चुका है। आज वार्ड 11 (बद्रीपुरा) में युवा पार्षद रवि जोशी के सफल मार्गदर्शन में इंदिरा विकास संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। स्टेडियम के पीछे बद्रीपुरा क्षेत्र में छात्र नेता रविंद्र रावत के निवास पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से आज की यात्रा का शुभारंभ हुवा।
बद्रीपुरा से पांडे निवास, रतन कुंज, 10 क्वार्टर से डॉ. मनोज जोशी वाली गली से होते हुवे बद्रीपुरा में यात्रा का आज की यात्रा का समापन हुवा। हर गली से डॉ. इंदिरा हृदयेश अमर रहे कि गूंज के साथ वार्ड 11 के स्थानीय निवासियों ने पूरे जोश और उत्साह से इंदिरा विकास संकल्प यात्रा का स्वागत किया और भगवान के आशीर्वाद स्वरूप माता की चुनरी ओढ़ाकर अपना स्नेह, साथ और सहयोग हमेशा प्रदान करने का भरोसा दिया। इंदिरा विकास संकल्प यात्रा के अभूतपूर्व स्वागत सत्कार से अभिभूत होकर सुमित हृदयेश ने वार्ड वासियों को आस्वस्त किया कि माता जी (स्व.डॉ. इंदिरा हृदयेश) कि तरह ही वे भी हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समग्र विकास की राजनीति करेंगे और हमेशा हल्द्वानी के विकास के लिये तत्पर रहेंगे।
युवा पार्षद रवि जोशी ने सुमित हृदेश को वार्ड 11 में स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश द्वारा किये गए ऐतिहासिक विकास कार्यो से अवगत कराते हुए वार्ड की वर्तमान समस्याओं से भी अवगत कराया। सुमित हृदयेश ने सभी समस्याओं के समाधान हेतु कृतज्ञता प्रकट करते हुए वार्ड 11 के सभी निवासियों का अपार स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया।
आज की यात्रा में पार्षद रवि जोशी, दीपक चंद्र जोशी, रविंद्र रावत, बृज मोहन सिंह बिष्ट, पंकज पांडे गोविंद शर्मा ललित पंत, नवीन शर्मा, हेम पंत, रामू वर्मा, संजय बेलवाल, हीरा बल्लभ उप्रेती, छोटू चिलवाल, जगदीश डालाकोटी, कंचन जोशी, इंदु श्रीवास्तव, सुनीता जायसवाल, सिमरन कोहली, मीरा उनियाल, हिमांशु जोशी, संजय रावत, सुदर्शन परमार आदि का विशेष सहयोग रहा।