उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी गरिमा काबरा ने दिया वार्ड 54 मोहित कांडपाल को समर्थन,बहन का आशीर्वाद देगा भाई की जीत में साथ…
हल्द्वानी : नगर निगम चुनाव को लेकर इन दोनों चुनावी रण धीरे धीरे और दिलचस्प होता जा रहा है। हल्द्वानी के वार्ड 54 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी मोहित कांडपाल को बहन गरिमा काबरा का समर्थन मिलने से एक नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने मोहित की जीत के लिए अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया। गरिमा ने कहा कि उनका आशीर्वाद हमेशा उनके भाई के साथ है, और यह साथ उनके चुनावी सफर में मजबूती प्रदान करेगा।गरिमा काबरा ने कहा, “मोहित केवल मेरा भाई नहीं, बल्कि जनता का भी सच्चा हितैषी है। उन्होंने हमेशा लोगों की सेवा को प्राथमिकता दी है। मैं पूरी तरह से उनके साथ हूं और वार्ड 54 की जनता से अपील करती हूं कि वह उन्हें अपना आशीर्वाद और समर्थन दें।”मोहित कांडपाल ने बहन गरिमा काबरा के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, “बहन का आशीर्वाद और जनता का विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मैं वार्ड 54 के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।” मोहित के चुनाव प्रचार में इस समर्थन से नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। स्थानीय जनता ने भी इसे सकारात्मक रूप से लिया है। अब देखना यह है कि यह मोहित को बहन गरिमा का साथ चुनावी नतीजों में क्या असर दिखाता है। इस दौरान चंद्र प्रकाश तिवारी, वीरेंद्र बिष्ट समेत कई क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।


