उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- इस महाविद्यालय में छात्राओं को सिखाए थियेटर और ड्रामा में काम करने के गुर
इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में काउंसलिंग सेल के अंतर्गत छात्राओं को थिएटर ड्रामा तथा स्क्रिप्ट राइटिंग से संबंधित व्याख्यान एवं कार्यशाला का आयोजन कराया गया, जिसमें विक्टोरियस थिएटर और फिल्म मुंबई के डायरेक्टर संजय पंडित द्वारा छात्राओं को विभिन्न प्रकार से स्किल को बताया गया तथा व्यक्तित्व विकास में किस तरीके से सेल्फ कॉन्फिडेंस तथा स्वयं को रिप्रेजेंट किया जाए इसके लिए भी एक-एक करके छात्राओं को मंच पर बुलाकर उनसे उनके बारे में बातचीत की गई।
इसके साथ ही छात्रों के साथ उन्होंने कई प्रश्नों के उत्तरों को साझा किया तथा उत्तराखंड में उनके द्वारा जगह-जगह पर फ्री कार्यशाला चलाई जा रही है जिसके लिए छात्रों को इस क्षेत्र में जाने के लिए भी अभिप्रेरित किया गया इस कार्यक्रम में संयोजक प्रोफेसर रश्मि पंत द्वारा उनका स्वागत किया गया तथा छात्राओं को छात्राओं को अन्य क्षेत्रों में जाने के लिए भी लगन और मेहनत से कम करने को बताया गया कि किस तरीके से वह विभिन्न क्षेत्रों में अपने को ले जा सकते हैं इसके बारे में बताया गया तथा आगे भी इसी तरीके के कार्यक्रमों को कराए जाने की बात की गई इस कार्यक्रम में अन्य सदस्य डॉक्टर चंद्र प्रकाश डॉ नेहा डॉक्टर श्वेता उपस्थित रहे तथा इसमें करीब 60 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।