Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- सीएम धामी ने थपथपाई विधायक कैड़ा की पीठ, बेरोजगारों और मीडिया के सवालों से बचते नज़र आए सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी से कुमाऊं को जोड़ने वाले रानीबाग पुल का शुभारंभ किया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा,कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत,लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट समेत कई विधायक मौजूद रहे, 7 करोड़ 17 लाख की लागत से बने टू लेन पुल के शुरू होने से अब अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले लोगों को काफी आसानी होगी।

इसके बाद मुख्यमंत्री रोड शो करते हुए अमृतपुर पहुंचे जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह पुल कुमाऊँ की लाइफ लाइन हैं, कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा के तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े तो वहीं भाजपा के अन्य विधायकों को कार्यक्रम में ज्यादा तवज्जो नहीं मिली।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना किनारे से निकल गए, क्योंकि वहां पर कुछ युवा बेरोजगार मुख्यमंत्री से बात करना चाहते थे जिनसे मुख्यमंत्री बिना मिले चले गए, यूके एसएससी भर्ती घोटाला,विधानसभा भर्ती घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला समेत अन्य घोटाले पर मीडिया के सवाल थे, बेरोजगार युवाओं ने आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उनको मिलने नहीं दिया, पीने के पानी की उचित व्यवस्था ना होने से स्थानीय लोगों के बीच में भी नाराजगी देखने को मिली, तो कार्यक्रम के बाद लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट की भी पुलिस से किसी बात को लेकर हल्की नोकझोंक भी हुई।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]