उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : बीजेपी नगर कार्यालय मंत्री दीपांशु शर्मा ने इगास पर्व (बूढ़ी दीपावली) की दी शुभकामनाएं…
भाजपा नगर कार्यालय दीपांशु शर्मा ने समस्त क्षेत्र वासियों और प्रदेशवासियों को इगास पर्व (बूढ़ी दीपावली) की हार्दिक शुभकामनाएं। एवं बधाई दी देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और परंपराएं हमारी पहचान हैं। जिस प्रकार पूरे देश में सांस्कृतिक गौरव और विरासत का पुनर्जागरण हो रहा है, उसी तरह उत्तराखंड वासी भी अपने लोकपर्व इगास को उत्साह, आस्था और हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं।
दीपांशु ने उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को धन्यवाद कहा कि उन्होंने इस लोक पर्व के त्योहार पर उत्तराखंड में
अवकाश रहेगा करके कहा
दीपांशु ने बताया कि यह लोक पर्व त्योहार हमें बताता है कि ताकि लोग अपनी जड़ों से जुड़ सकें और अपने पैतृक गांवों में इस लोकपर्व को अपनी परंपरागत रीति से मना सकें। इस पावन अवसर पर ईश्वर से आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं।





