Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : सावधान शहर में आए नकली नोट,पुलिस ने गिरोह के 6 लोगों को किया गिरफ्तार…

जनपद में चल रही सघन चैकिंग अभियान को मिली सफलता,* *नकली नोट गिरोह की नैनीताल पुलिस ने खत्म की कहानी**लालकुआं पुलिस ने 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर लोगों को ठगने के मंसूबे पर फेरा पानी**500 रुपये के लाखों के नकली नोट बरामद* *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में सघन चैकिंग अभियान* चलाये जाने हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में *दिनांक 09-10-24 प्रचलित अभियान* चैकिंग संदीग्ध वाहन, व्यक्ति/वस्तु, होटल ढाबे के दौरान लालकुआं पुलिस टीम द्वारा *अभियुक्त शिवम वर्मा पुत्र श्री महेश चन्द्र वर्मा* निवासी वार्ड न0-1 अम्बेडकर नगर लालकुआं जिला नैनीताल उम्र- 28 वर्ष को वाहन संख्या UK04 AB-4892 सियाज कार के साथ नकली नोट कुल 9000/-रुपया का परिवहन व अपने कब्जे में रखकर उसका उपयोग किये जाने पर *गिरफ्तार किया गया और थाना लालकुआं में अभियुक्त शिवम वर्मा उपरोक्त के विरुद्द मु०एफआईआर नं0 193/24 धारा 179/180 BNS पंजीकृत* होकर विवेचना प्रचलित की गयी। *दौराने विवेचना अभियुक्त शिवम वर्मा द्वारा अन्य कई व्यक्तियों के नाम लेते हुये उनके इस अपराध में शामिल होने की बात* कही गयी।*पुलिस द्वारा मामले में गहन जांच/कार्यवाही-*थाना लालकुआँ में पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित *शिवम वर्मा पुत्र की गिरफ्तारी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश* के क्रम में *श्री प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन तथा श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण* में *कई टीमो का गठन* किया गया। गठित टीमो द्वारा *दिनांक 13/10/2024 को पुरानी नगीना कालौनी प्राथमिक विद्यालय के खण्डहर से 03 अभियुक्तगणों* 1-आसिफ अंसारी उर्फ आशिक रजा, 02- सय्यद मौज्जम अली, 03- अली मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से *क्रमशः* 500 रू0 के कुल 1,00,000/ एक लाख रू0, 138 नकली नोट कुल – 69000 उन्हत्तर हजार रू तथा 500 रू0 के 196 नकली नोट कुल – 98000 अट्ठानवे हजार रू० उपरोक्त समस्त 500 के बरामद किये गये। उक्त अभियोग से सम्बन्धित *01 अभियुक्त विनोद कुमार* पुत्र विशन राम निवासी विकासपुरी खैरानी लालकुआँ जिला नैनीताल उम्र- 32 वर्ष *जो लगातार लापता चल रहा था को दिनांक 14/10/2024 को खैरानी जंगल से 11 नोट नकली 500 रुपया के गिरफ्तार* किया गया। *दिनांक 09/10/2024 को अभियुक्त शिवम वर्मा के गिरफ्तार होने पर* उसके द्वारा *शेष नकली नोटो में कुछ नोट निकलाकर विनोद कुमार को दिये* गये थे जो कि *विनोद द्वारा अपने चचेरे भाई को दिये* गये तथा *अपने जीजा श्री विजय टम्टा को कुछ नोट जलाकर शेष नोट छिपा देने हेतु कहा* गया था। *इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन* कर *अभियुक्त विजय टम्टा* पुत्र स्व० नारायण कुमार टम्टा निवासी पश्चिमी घोडानाला बिन्दुखत्ता लालकुआ उम्र- 39 वर्ष एवं *संतोष कुमार पुत्र पुरन राम* निवासी विकासपुरी खैरानी बिन्दुखत्ता उम्र 28 वर्ष की *निशादेही पर जंगल से नोट का जला हुआ टुकडा व राख तथा 500 के 51 नकली नोट बरामद* किये गये।*नाम पता अभियुक्तगण व बरामदगी-**01- अभि० आसिफ अंसारी उर्फ आशिक रजा* पुत्र इबराहीम अंसारी निवासी सनईया रानी सी०बी० गंज जिला बरेली उ0प्र0 उम्र-22 वर्ष के कब्जे से पांच-पांच सो रुपये के 200 नकली नोट कुल-100000 रुपये *02- अभि० सय्यद मौज्जम अली* पुत्र सय्यद इबनै अली निवासी-सनईया रानी सी०बी० गंज जिला बरेली उ0प्र0 उम्र-23 वर्ष के कब्जे से पांच-पांच सो रुपये के 138 नकली नोट कुल-69000 रुपये *03- अभि० अली मोहम्मद पुत्र मौ० राज* निवासी संजय नगर हाथीखाना थाना लालकुआँ जनपद नैनीताल उम्र- 32 वर्ष, के कब्जे से पांच-पांच सो रुपये के 196 नकली नोट कुल 98000 रुपये*04- अभि० विनोद कुमार पुत्र विशन राम* निवासी विकासपुरी खैरानी लालुक उम्र 39 वर्ष के कब्जे से पांच-पांच रुपये के 11 नकली नोट कुल- 5500*05- अभि० संतोष कुमार पुत्र पूरन राम* निवासी विकासपुरी खैरानी बिन्दुखत्ता उम्र 28तथा*06- विजय टम्टा पुत्र स्व० नारायण कुमार टम्टा* निवासी पश्चिमी घोडानाला बिन्दुखत्ता लालकुआ नैनीताल उम्र 39 वर्ष की निशादेही पर 25500/- रुपया (500-500 के नकली नोट) तथा नोटो की जली राख बरामद हुई।*उक्त सभी से कुल बरामदगी-2.98 लाख रूपये के 500 रूपये के 596 नकली नोट बरामद* *अभी तक मामले में कुल 07 अभियुक्तों से 500 रूपये के 614 नकली नोट कुल- धनराशि 3,07,000 रूपये बरामद की जा चुकी है।**कार्यप्रणाली-*मालदा पश्चिम बंगाल जाकर नकली नोट ले आते हैं, पूरे ग्रुप द्वारा नोट चलाकर उत्तराखण्ड, यूपी एवं अन्य राज्यों में चलाते है। अभियुक्त शिवम वर्मा द्वारा अज्ञात करन्ट एकाउन्ट खोला गया है जिसमें अन्यत्र स्थानों से भी लेन-देन किया गया है। जो सम्भवतः क्रिप्टो करेन्सी का भी मामला हो सकता है, जिसके बारे में जॉच की जा रही है।*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को 2,500 रू नकद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।**गिरफ्तारी पुलिस टीम-*1- श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी2- श्री डी०आर०वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं3- व0उ0नि0 हरेन्द्र सिंह नेगी, कोतवाली लालकुआं4- व0उ0नि0 दित्तीय दीपक सिंह विष्ट, कोतवाली लालकुआं5- उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता6- उ0नि0 गौरव जोशी, चौकी प्रभारी हल्दूचौड़7- हे0कानि० त्रिलोक सिंह रौतेला, कोतवाली लालकुआं8- हे0कानि0 पूरन सिंह रायपा, कोतवाली लालकुआँ9- कानि0 गुरमेज सिंह, कोतवाली लालकुआं10- कानि0 चन्द्र शेखर, कोतवाली लालकुआं11- कानि0 कमल विष्ट, कोतवाली लालकुआं12- कानि0 जितेन्द्र सिंह विष्ट, कोतवाली लालकुआं13- कानि० संजय कुमार, कोतवाली लालकुआं14- कानि0 अनिल शर्मा

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]